IPL 2021 RCB ने लिया प्लेऑफ का टिकट, Punjab Kings को रोमांचक मैच में हराया
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात देने का काम किया । शारजाह में खेले गए इस मैच के तहत जीत के साथ ही बैंगलोर की टीम ने प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। बता दें कि बैंगलोर की टीम के प्वाइंट्स टेबल में 16 अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर मौजूद है।
IPL 2021, KKR VS SRH कोलकाता-पंजाब ने क्या किए बदलाव,जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दूसरी ओर हार के साथ ही पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा और वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी। मुकाबले की बात की जाए तो बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना । बैंगलोर ने पहले खेलते हुए मैक्सवेल के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाए। बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 38गेंदों में 40 रन बनाए।
IPL 2021, KKR VS SRH सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला
इसके अलावा विराट कोहली ने 25 और डीविलियर्स ने 23 रनों की पारी खेली। पंजाब के लिए यहां मोहम्मद शमी ने और मोसेस हेनरिक्स ने 3-3 विकेट लिए। वहीं इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन ही बना पाई और उसे रोमांचक हार का सामना करना पड़ा।
पंजाब किंग्स के लिए मयंक अग्रवाल ने 42 गेंदों में सबसे बड़ी 57 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।वहीं कप्तान केएल राहुल ने 35 गेंदों में 39 रन बनाए। इसके अलावा एडन मार्कराम ने 20 और शाहरुख खान ने 16 रनों की पारी खेली। वहीं आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट युजवेंद्र चहल ने चटकाए। वहीं जॉर्ज गॉर्टन और शाहबाज नदीम ने एक-एक विकेट लिए।मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।