जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में मोईन अली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने मोईन अली को 7 करोड़ रुपए में खरीदा है। मोईन अली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने को लेकर उत्साहित हैं। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले मोईन अली ने बात की है और उन्होंने यह भी बताया है कि क्यों वह धोनी की कप्तानी में खेलना चाहते हैं।
IPL 2021 में इस तरह RCB के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे Glenn Maxwell
33 साल के इस इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने धोनी के नेतृत्व में खेलने वाले कई खिलाड़ियों के साथ बात की है , जिनमें से सभी ने कहा है कि सीएसके के कप्तान ने उन्हें अपने खेल को बेहतर बनाने में मदद की है। मोईन अली ने साथ ही कहा कि हर खिलाड़ी की धोनी की कप्तानी में खेलने की इच्छा होती है।
मोईन अली ने धोनी को महान कप्तान करार दिया है। मोईन अली ने आगे कहा कि सीएसके में मजबूत लीडर और कोच हैं जो खिलाड़ियों को दवाब से दूर करते हैं। बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग हैं, वहीं महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं।
IPLसे पहले जानिए चौंकाने वाला सच, 400 मैच आधिकारियों को BCCI ने अब तक नहीं दिया पैसा
आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से होगा , जबकि फाइनल मैच 31 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले सभी टीम तैयारी में जुटी हुई हैं। बता दें कि 14 वें सीजन के अपने पहले मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंना है। पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स अंक तालिका में सबसे आखिर में रही थी लेकिन इस बार वह शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
IPL 2021 Team Profile: जानिए दिल्ली कैपिटल्स टीम के बारे में सबकुछ