स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। यूएई में जारी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के तहत सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराज कोरोना पॉजिटिव निकल आए हैं। आईपीएल पर कोरोना की वजह से एक बार फिर से संकट के बादल हैं , लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि आज शाम को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच पर इसका असर नहीं पड़ेगा।
आईपीएल 2021 में आज शाम दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी। टी नटराजन के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बीसीसीआई पर निशाना साधा है। वॉन ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है कि देखते हैं क्या अब आईपीएल भी लास्ट टेस्ट जैसे कैंसल होगा या नहीं। माइकल वॉन ने ट्विटर पर लिखा, देखते हैं क्या आईपीएल कैंसल होता है , जैसे आखिरी टेस्ट हो गया था ! मैं इसकी गारंटी देता हूं कि ऐसा नहीं होगा।
IPL 2021 पंजाब किंग्स की हार पर कोच Anil Kumble भड़के , खिलाड़ियों को जमकर लगाई फटकार
गौरतलब को इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में कोरोना केस निकल आए थे जिसके बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया था। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया था। माइकल वॉन ने बीसीसीआई को कहीं ना कहीं निशाने पर लेने का काम किया है।
T20 World Cup भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर आई बड़ी ख़बर, फैंस भी हो जाएंगे खुश
गौरतलब हो कि क्रिकेट टूर्नामेंट पर लगातार कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है। आईपीएल 2021 का आयोजन पहले भारत में हुआ था लेकिन कोरोना वायरस के मामले आने के बाद मई के महीने में टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा था। आईपीएल 2021 के बाकी बचे हुए सीजन को अब यूएई में कराया जा रहा है।