जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के 14 वें मैच के तहत आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
IPL 2021 DC vs MI: कप्तान रोहित शर्मा ने बताई वजह, क्यों दिल्ली के खिलाफ मिली हार
बता दें कि पंजाब किंग्स ने मौजूदा सीजन के तहत अपने खेले तीन में से एक मैच के तहत जीत दर्ज की है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा ।पंजाब की टीम दो अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर फिलहाल है। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने खेले तीनों ही मैचों के तहत हार झेली है ।
DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की बड़ी जीत, मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया
हैदराबाद का प्वाइंट्स टेबल में खाता नहीं खुला है और वह अंक तालिका में सबसे आखिर में मौजूद है। आज यहां हैदराबाद की टीम की साख दांव पर होगी , क्योंकि अगर वह हार का सिलसिला तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाई तो टीम पर प्लेऑफ से बाहर होने का संकट भी मंडरा सकता है। दूसरी ओर पंजाब किंग्स की टीम ने अपने पिछले मैच गंवाए हैं और ऐसे में उसे जीत की पटरी पर लौटना होगा।
IPL 2021:रोहित शर्मा ने अनोखा रिकॉर्ड किया अपने नाम , क्रिस गेल को छोड़ा पीछे
वैसे चेन्नई की पिच पर अब तक हैदराबाद की टीम ने संघर्ष किया है और इसलिए पंजाब के खिलाफ भी उसके सामने चुनौतियां होंगी।मानकर चला जा रहा है कि पंजाब और हैदराबाद के बीच जबरदस्त कांटे की भिड़ंत देखने को मिल सकती है। वैसे तो दोनों ही टीमों के पास मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं जो शानदार प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।