×

IPL 2021, KKR vs SRH: केकेआर और हैदराबाद की कड़ी टक्कर, जानिए कौन पड़ेगा किस पर भारी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के तीसरे मैच के तहत रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी। बता दें कि दोनों टीमें चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में आमने -सामने होंगी।पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ तक का सफर तय किया था।

बतौर कप्तान Virat Kohli ने बना डाला ये रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि

दूसरी ओर केकेआर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी और टीम कोब दलाव के दौर से भी गुजरना पड़ा था। बता दें कि पिछले सीजन में केकेआर ने बीच टूर्नामेंट में अपना कप्तान बदला था और दिनेश कार्तिक की जगह इयोन मॉर्गन को कप्तानी सौंपी गई थी।कोलकाता और हैदराबाद के बीच कांटे की टक्कर ही आज के मैच में देखने को मिलेगी।हालांकि मुकाबले से पहले हम यहां दोनों के हेड टू हेड आंकड़ों पर गौर कर रहे हैं।

CSK के इन 5 खिलाड़ियों का खत्म हो सकता है करियर, IPL 2021 होगा अंतिम सीजन केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 19 मुकाबले खेले हैं जिसमें से हैदराबाद की टीम ने 7 मैच जीते हैं ,जबकि 12 मैचों के तहत उसे हार का सामना करना पड़ा है ।हालांकि इस बार कागजों पर दोनों टीमों को देखें तो यहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केकेआर पर भारी दिख रही है।

IPL 2021 Full Schedule: जानिए यहां आईपीएल की सभी 8 टीमों का पूरा शेड्यूल बता दें कि 14 वें सीजन में भुवनेश्वर कुमार की वापसी से हैदराबाद मजबूत हुई है।भुवी चोट के चलते पिछला सीजन पूरा नहीं खेल पाए थे। हैदराबाद की बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी केकेआर की अपेक्षा काफी मजबूत है। पिछले सीजन के तहत केकेआर के बल्लेबाजी आक्रामण ने संघर्ष किया था। हालांकि इस बार टीम में शाकिब अल हसन जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर शामिल हुए हैं। इसके अलावा हरभजन सिंह को शामिल करके केकेआर ने अपनी गेंदबाजी विभाग भी मजबूत किया।