×

IPL 2021:स्वदेश लौटने से पहले Jos Buttler ने भारत के नाम लिखा भावुक संदेश, कही यह बात

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना के चलते आईपीएल 2021 के निलंबित होने के बाद टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले तमाम खिलाड़ी अपने -अपने घर लौट रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर ने स्वदेश लौटने से पहले भारत के नाम भावुक संदेश लिखा ।बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते भारत मुश्किल परिस्थितियों से जूझ रहा है और वहां के लोग जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं।

WTC के फाइनल से Shubman Gill का पत्ता कटना तय, इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

जोस बटलर ने सोशल मीडिया राजस्थान रॉयल्स के पूरे स्क्वाड और अपनी पत्नि-बेटी की फोटो शेयर करते हुए भारत के लिए खास संदेश लिखा । उन्होंने ट्विटर पर लिखा, भारत एक स्पेशल देश है जो बेहद मुश्किल वक्त से गुजर रहा है । हमेशा की तरह इस बार भी मेरा और मेरे परिवार का स्वागत करने के लिए शुक्रिया, कृपया सुरक्षित रहें और खुद का ख्याल रखें।

IPL के रद्द होने से दुखी ना हो फैंस, Abu Dhabi T10 लीग की तारीखों का हुआ ऐलान

बता दें कि आईपीएल 2021 के तहत जोस बटलर ने जितने भी मैच खेले, उनमें शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियों बटोरी हैं। जोस बटलर ने अपने 7 मैचों में 36.28 की औसत से 254 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 27 चौके और 13 छक्के भी निकले ।वहीं 2 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 64 गेंदों ने 124 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

IPL 2021 के स्थगित होने के बाद कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे कप्तान Virat Kohli

बटलर ने अपना आईपीएल का पहला शतक जड़ा था। उस मैच में खेली गई पारी के बाद बटलर ने अपने साथी खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को बल्ला भी तोहफे में देने का काम किया । राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में दोनों की तस्वीरें भी शेयर की थीं। जोस बटलर ने मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।