×

IPL 2021 भारत को मिला खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाज, बुमराह- बोल्ट जैसे गेंदबाजों की जमकर की धुनाई

 

क्रिकेट  न्यूज़  डेस्क।। आईपीएल  के  हर सीजन में  कोई ना कोई युवा  स्टार खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करके चर्चा में आ ही जाता है। आईपीएल   2021 के दूसरे फेज के तहत वेंकटेश अय्यर शानदार प्रद्रशन करके चर्चा में हैं। वेंकटेश अय्यर ने  मुंबई  इंडियंस के खिलाफ  ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए   जसप्रीत बुमराह  और ट्रेंट  बोल्ट जैसे गेंदबाजों की भी धज्जियां उड़ा दी ।

IPL 2021, MI vs KKR जानिए क्यों  महज 1 विकेट लेकर  Sunil Narine बने मैन ऑफ द मैच,बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया

बता दें कि  केकेआर ने बीते  दिन ही मुंबई के खिलाफ 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। वेंकटेश ने  बुमराह, मिल्ने और बोल्ट जैसे गेंदबाजों की धुनाई करते हुए  30  गेंदों पर  53 रन ठोके, जिसमें उनके और चार चौके और तीन छक्के  रहे हैं।  वेंकटेश अय्यर को    एबी डीविलियर्स सरीखा बल्लेबाज माना जा रहा है।

VIDEO डि कॉक के खेला तेजतर्रार शॉट, Rohit Sharma को जमीन पर गिरकर बचानी पड़ी जान

बता दें कि आईपीएल  2021 के  पहले चरण में वेंकटेश अय्यर  कोई मौका नहीं मिला था लेकिन  दूसरे फेज के तहत जैसे ही उन्हें अवसर  मिला   तो  उन्होंने खुद को साबित करने का काम किया। उन्होंने अपने पहले मैच में  आरसीबी के खिलाफ    एक छक्के और सात चौकों की मदद से  27 गेंदों पर   41 रन की नाबाद खेली   और सबको हैरान कर दिया था। पहले मैच में वह  अर्धशतक लगाने से चूक  गए थे लेकन दूसरे  मैच में  उन्होंने  यह कसर पूरी की।

T20 World Cup से पहले संकट में कप्तान Kohli,  मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी बना वजह

वेंकटेश अय्यर  को क्रिकेटर  बनने में सौरव गांगुली बड़ा योगदान रहा है।  खिलाड़ी ने खुद कहा कि मैं दादा  का बहुत बड़ा फैन हूं, उनके लाखों फैंस हैं  पूरी दुनिया में और मैं उनसे एक हूं ।मेरे  प्रोफेशन क्रिकेटर  बनने के पीछे उनका बड़ा हाथ रहा है।

साथ ही    अय्यर ने कहा  कि, मैं जब छोटा था, तब दाएं हाथ से बल्लेबाजी किया करता था, लेकिन मैं बिल्कुल दादा की तरह खेलना चाहता था, जैसे वह छक्का लगाते थे, जिस तरह से वह बैटिंग और बॉलिंग करते थे। उनका मेरी लाइफ पर बड़ा प्रभाव रहा है और मैं इसके लिए थैंकफुल हूं।