×

IPL 2021, DCvsCSK: कब- कहां- किस चैनल पर मैच का होगा लाइव प्रसारण, मोबाइल पर देख सकते हैं ऐसे

 

जय पुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में 10 अप्रैल को दूसरे मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स भिड़ेंगी। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पिछला सीजन खराब रहा था और वह अंक तालिका में सातवें नंबर पर रही थी और इसलिए धोनी की टीम इस सीजन का जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।

IPL 2021, CSK vs DC : चेन्नई और दिल्ली के बीच टक्कर , ऐसी हो सकती है दोनों की प्‍लेइंग-11

दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स है जो इस बार नए कप्तान ऋषभ पंत के साथ मैदान में होगी। बता दें कि पिछले सीजन में फाइनल तक दिल्ली कैपिटल्स को पहुंचाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर चोट की वजह से मौजूदा सीजन का हिस्सा नहीं हैं और इसलिए दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है ।

IPL 2021: मुंबई इंडियंस के खिलाफ AB de Villiers ने बल्ले से मचाया कोहराम, बना दिया अद्भुत रिकॉर्ड एक तरह से महेंद्र सिंह धोनी जो काफी अनुभवी कप्तान हैं और टीम को तीन बार खिताब दिला चुके हैं और दूसरी ओर ऋषभ पंत बतौर कप्तान अपना पहला मैच खेलने जा रहे हैं। बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 7.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले ही हो जाएगा।

IPL 2021: पहले ही मैच में गेंद से Harshal Patel ने मचाया तहलका ,मुंबई के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड इस मुकाबले का लाइव प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 1 Hindi पर देखा सकता है। इसके अलावा Disney+Hotstar ऐप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है। बता दें कि दोनों टीमों की निगाहें मुकाबले में जीत के साथ आगाज करने पर रहने वाली हैं । इस बार के सीजन में सीएसके बदली हुई नजर आने वाली है क्योंकि उसने नए खिलाड़ियों के रूप में मोईन अली और कृष्प्पा गौतम को अपने साथ जोड़ा है। वैसे मुकाबले में दोनों ही टीमें किस प्लेइंग XI के साथ उतरेंगी , यह देखने वाली बात रहती है।