×

IPL 2021, CSK vs DC : चेन्नई और दिल्ली के बीच टक्कर , ऐसी हो सकती है दोनों की प्‍लेइंग-11

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के दूसरे मैच के तहत महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स आमने -सामने होंगी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच मैच 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL 2021: मुंबई इंडियंस के खिलाफ AB de Villiers ने बल्ले से मचाया कोहराम, बना दिया अद्भुत रिकॉर्ड

दोनों टीमों के पास वैसे तो खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन अनुभव के आधार पर चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पड़ सकता है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले मैच में टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के कंधे पर होगी। वहीं मध्यक्रम की बल्लेबाजी का भार स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत और मार्कस स्टाइनिस व शिमरोन हेटमायर के कंधों पर होगा। वहीं ऑलराउंडर के रूप में टीम के पास क्रिस वोक्स और आर अश्विन जिनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नजर आ रही है। टीम के लिए गेंदबाजों में आर अश्विन और क्रिस वोक्स को होंगे ही, साथ ही उमेश यादव और अमित मिश्रा के कंधे पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स की बात की जाए तो धोनी की टीम बदली हुई रणनीति के साथ नजर आ सकती है ।

IPL 2021: पहले ही मैच में गेंद से Harshal Patel ने मचाया तहलका ,मुंबई के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड

फाफ डुप्लेसिस के साथ रॉबिन उथप्पा या रितुराज गायकवाड़ की जगह मोईन अली को भी मौका मिल सकता है ।वहीं टीम के लिए सुरेश रैना की वापसी हुए हैं। सीएसके के पास मध्यक्रम में अंबाती रायडू , धोनी और रविंद्र जडेजा जैसे बेहतरीन किलाडी़ हैं। वहीं ऑलराउंडर के रूप में सैम कुर्रन कृष्णप्पा गौतम हैं। इसके अलावा गेंदबाजी की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के कंधों पर ही होगी।

IPL 2021: 15 करोड़ी ने पहले ही मैच में तोड़ा क्रुणाल पांड्या का बल्ला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

संभावित प्‍लेइंग-11
दिल्‍ली कैपिटल्‍स
पृथ्‍वी शॉ, शिखर धवन, स्‍टीव स्मिथ, रिषभ पंत (कप्‍तान और विकेटकीपर), मार्कस स्‍टोइनिस, शेमरन हेटमायर, क्रिस वोक्‍स, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स
मोईन अली, फाफ डु प्‍लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्‍तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, कृष्‍णप्‍पा गौतम, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर।