×

IPL 2020: KXIP के खिलाफ RCB को मिली हार के ये पांच सबसे बड़े कारण

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2020 में बीते दिन किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी को 97 रनों से करारी मात दी। बता दें कि मैच में पहले खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल की 132 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 206 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में आरसीबी 109 रनों पर जाकर ढेर हो गई। वैसे हम यहां आरसीबी की हार के पांच सबसे बड़े कारण गिना रहे हैं।

IPL 2020:पंजाब के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद कप्तान Virat Kohliने कबूली ये बात
पहला कारण – आरसीबी की हार का सबसे बड़ा कारण रहा है टीम की लचर फील्डिंग । मैच में कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल के दो कैच टपकाए जिसका फायदा उठाते हुए पंजाब के कप्तान ने 132 रनों की पारी खेली। दूसरा कारण – आरसीबी मैच में हार का एक बड़ा कारण टीम का सिलेक्शन भी बना । कप्तान विराट कोहली ने दूसरे मैच में भी उमेश यादव को मौका दिया, जबकि वो पहले मैच में लय में नहीं थे और उन्होंने 49 रन भी हैदराबाद के खिलाफ लुटाए थे। पंजाब के खिलाफ भी फॉर्म में उमेश यादव नहीं दिखे और उन्होंने 3 ओवर में 35 रन दिए। तीसरा कारण – डेथ ओवर्स में आरसीबी के गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया जो टीम की हार की बड़ी वजह बना । बैंगलोर के गेंदबाजों ने आखिरी तीन ओवर में 79 रन खर्च किए । 18 वें ओवर में नवदीप सैनी ने 11 रन दिए। वहीं 19 वें ओवर में डेल स्टेन ने 26 रन खर्च किए , जबकि 20 वें ओवर में शिवम दुबे ने 23 रन लुटाए।

IPL 2020 CSK vs DC, Match Preview: चेन्नई-दिल्ली के बीच भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

चौथा कारण – आरसीबी की हार का  एक बड़ा कारण उसका खराब टॉप आर्डर बना है । देवदत्त पडिक्कल के आउट होने के बाद जोसेफ फिलिप आउट हुए और फिर विराट कोहली चलते बने। यहां किसी बल्लेबाज ने पारी को संभालने का काम नहीं किया।पांचवा कारण- आरसीबी की हार का एक बड़ा कारण यह भी रहा है कि पंजाब कठोर रणनीति के साथ मैदान में उतरा। उसने मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई के रूप में दो स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया जिन्होंने 3-3 विकेट लिए।

IPL 2020 में RCB की शर्मनाक हार के बाद Points table में हुआ बड़ा बदलाव