×

IPL 2020:MS dhoni से अपनी तुलना किए जाने को लेकर संजू सैमसन ने दिया ये जवाब

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में संजू सैमसन धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं । संजू सैमसन के शानदार प्रदर्शन को देखकर ही कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने उन्हें अगला धोनी करार दिया । अब संजू सैमसन ने खुद की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से होने पर बड़ा बयान दिया। संजू सैमसन का मानना है कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह कोई नहीं खेल सकता है और किसी को इसकी कोशिश भी नहीं करना चाहिए।

IPL 2020: जीत के बाद भी ट्रोल हुए कप्तान David warner, जानिए आखिर क्यों

धोनी के साथ अपनी तुलना की बात को खारिज करते हुए सैमसन ने कहा, मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि धोनी की तरह कोई नहीं खेल सकता है, ना ही किसी को उनकी तरह खेलने की कोशिश करना चाहिए। एमएस धोनी की तरह खेलना बि्ल्कुल भी आसान नहीं है । इसलिए इसे अलग छोड़ देना चाहिए। मैं कभी धोनी की तरह खेलने के बारे में नहीं सोचता ।

IPL 2020 : SRH की DC के खिलाफ जीत के बाद Points table में हुआ बदलाव, जानें यहां

वह भारतीय क्रिकेट और इस खेल के दिग्गज हैं। संजू सैमसन ने यह साफतौर पर स्पष्ट कर दिया है कि वो धोनी से अपनी तुलना नहीं करना चाहते ।सैमसन ने साथ ही कहा मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं , मैं इसमें सर्वश्रेष्ठ कैसे कर सकता हूं और मैं मैच कैसे जीत सकता हूं।

IPL 2020 DC vs SRH:हैदराबाद ने दर्ज की पहली जीत, दिल्ली को 15 रन से हराया

बता दें कि संजू सैमसन की इस बात से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर सहमत दिखे हैं। शशि थरूर ने जब धोनी से सैमसन की तुलना की तो गंभीर ने यही कहा कि 25 साल के इस खिलाड़ी को अगला धोनी बनने की जगह भारतीय क्रिकेट का संजू सैमसन बनने पर ध्यान देना चाहिए।