जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।आईपीएल 2020 में 12 वां मैच दो बड़ी टीमें केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में 8 रिकॉर्ड बन सकते हैं जिनके बारे में हम बता रहे हैं-
NZ vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगी न्यूजीलैंड, जानें Schedule
पहला रिकॉर्ड – केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेन अगर इस मैच में 5 छक्के लगाते हैं तो वह आईपीएल में अपने 50 छक्के पूरे करने का कारनामा करेंगे। दूसरा रिकॉर्ड- आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और केकेआर एक दूसरे के खिलाफ 10-10 मैच जीते हैं और अब दोनों टीमों के पास 11वीं जीत दर्ज करने का मौका है।
IPL 2020:हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली को मिली हार के ये हैं 5 बड़े कारण
तीसरा रिकॉर्ड – सुनील नरेन ने लीग के इतिहास में 6 बार चार विकेट का हॉल ले चुके हैं। अगर वह इस मैच में 4 विकेट हॉल हासिल करते हैं तो वह मलिंगा को पछाड़ा देंगे । मलिंगा ने सबसे ज्यादा 6 फोर विकेट हॉल किए हैं। चौथा रिकॉर्ड- आंद्रे रसेल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 89 रन बनाते हैं तो वह आईपीएल में 1500 रन बनाने वाले 47 वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
IPL 2020:MS dhoni से अपनी तुलना किए जाने को लेकर संजू सैमसन ने दिया ये जवाब
पांचवां रिकॉर्ड -रॉबिन उथप्पा अगर मुकाबले में 80 रन बना लेते हैं तो वह भी आईपीएल 4500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। छठवा रिकॉर्ड – संजू सैमसन अगर इस मैच में 64 रन बना लेते हैं तो वो केएल राहुल के 222 को पीछे छोड़ ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं । सातवां रिकॉर्ड – रॉबिन उथप्पा इस मुकाबले में 13 चौके लगाते हैं तो वह लीग में 450 चौके लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन सकते हैं। आठवां रिकॉर्ड – जयदेव उनादकट इस मैच में फाइव विकेट हॉल हासिल करते हैं तो वह जेम्स फॉकनर को पीछे छोड़ आईपीएल सबसे ज्याद 3 फाइव विकेट हॉल हासिल करने वाले गेंदबाज बन जाएँगे।