जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल के 13 वें सीजन में बुधवार को दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली केकेआर और स्टीव स्मिथ की नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होगी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समय के हिसाब से शाम 7.30 बजे से शुरु होगा, जबकि मुकाबले में टॉस 7 बजे हो जाएगा।
IPL 2020 RR vs KKR :केकेआर – राजस्थान के मैच में बन सकते हैं ये 8 रिकॉर्ड्स
केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो डिज्नी – हॉटस्टार ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं । मोबाइल पर मैच देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा। बता दें कि मौजूदा लीग में राजस्थान रॉयल्स शानदार प्रदर्शन कर रही है और वह केकेआर के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी । राजस्थान रॉयल्स ने अब तक लीग में लगातार दो मैच जीते हैं ।
NZ vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगी न्यूजीलैंड, जानें Schedule
वहीं केकेआर ने भी दो मैच खेले हैं जिसमें से उसे एक जीत ही मिली है। राजस्थान रॉयल्स का बल्लेबाजी विभाग आग उगल रहा है और वह पहाड़ से स्कोर को भी हासिल करने में सफल हो रहे हैं।पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ही राजस्थान रॉयल्स ने 226 रन बनाकर जीत हासिल की थी ।
IPL 2020:हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली को मिली हार के ये हैं 5 बड़े कारण
टीम के लिए संजू सैमसन ने 85 रनों की पारी खेली थी, वहीं स्टीव स्मिथ, राहुल तेवतिया जैसे बल्लेबाजों ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया था । इसलिए माना जा रहा है कि केकेआर को अगर मैच जीतना है तो इन बल्लेबाजों को रोकना होगा । केकेआर के पास पैट कमिंस और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी गेंदबाज तो वहीं कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी जैसे युवा गेंदबाज हैं।