×

IPL 2020, RR vs CSK: भारत में कब-कहां और कैसे देख सकेंगे चेन्नई और राजस्थान के मैच को LIVE

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2020 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होगी । यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा । बता दें कि मैच भारतीय समय के हिसाब से 7.30 बजे से शुरू होगा, और मुकाबले में टॉस आधे घंटे पहले यानि 7 बजे से शुरु हो जाएगा।

IPL 2020 RR vs CSK: राजस्थान और चेन्नई की भिड़ंत, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11

वैसे इस मुकाबले से जुड़े लाइव प्रसारण की बात की जाए तो चेन्नई और राजस्थान भिड़ंत को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा डिज्नी हॉटस्टार ऐप के जरिए मोबाइल पर आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स लीग में एक मैच खेल चुकी है जबकि राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला मैच खेलने उतरेगी।

IPL 2020: पहले ही मैच में फ्लॉप हुए विराट कोहली, इस युवा गेंदबाज ने बनाया शिकार, देखें VIDEO

चेन्नई ने अपने पहले मैच में गत विजेता मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात देने काम किया, दोनों टीमों के बीच आईपीएल के ओपनिंग मैच में शनिवार को भिड़ंत हुई थी । सीएसके के हौसले बुलंद हैं और वह जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के लिए कई मुसीबतें इस मुकाबले से पहले नजर आ रही हैं । दरअसल पृथकवास का समय पूरे करने की वजह से टीम के लिए पहले मैच में जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे। माना जा रहा है कि इन बड़े खिलाड़ियों की कमी निश्चित रूप से राजस्थान रॉयल्स की टीम को खलेगी। ऐसे में सीएसके के खिलाफ उसे जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा। वैसे भी सीएसके की जीत लय को तोड़ पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है।

IPL 2020, RCB vs SRH :आरसीबी का धमाकेदार प्रदर्शन, हैदराबाद को मात देकर लीग में जीत के साथ किया आगाज