×

IPL 2020:RCB vs MI के मैच में क्यों आई सुपर ओवर की नौबत, सामने आए ये 5 कारण

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में बीते दिन मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच रोमांचक कांटे की टक्कर का मुकाबला देखने को मिला। मैच में आरसीबी ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 201 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में मुंबई ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बराबर किया । मैच के टाई होने के बाद विजेता का फैसला सुपर ओवर से हुआ । वैसे हम यहां पांच कारण बता रहे हैं कि मुंबई – आरसीबी का मैच क्यों सुपर ओवर तक गया।

IPL 2020 SRH vs DC Live Streaming :कब और कहां होगी हैदराबाद और दिल्ली के बीच भिड़ंत, यहां जानिए सबकुछ

पहला कारण – आरसीबी की मैच में सधी हुई शुरुआत हुई थी। एरोन फिंच और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार ओपनिंग करते हुए 81 रनों की अहम साझेदारी की । एरोन फिंच ने 35 गेंदों 52 रन तो वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 40 गेंदों में 54 रन बनाए । इन बल्लेबाजों के प्रदर्शन का बड़ा योगदान रहा है कि टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई।

IND vs ENG के बीच होने वाले सीरीज को लेकर BCCI के बॉस सौरव गांगुली ने दी बड़ी अपडेट

दूसरा कारण – मुंबई इंडियंस ने विराट कोहली का विकेट लेकर आरसीबी को दबाव में ला दिया था लेकिन इसके बाद मैच में एबी डीविलियर्स ने अपना जलवा दिखाया। डीविलियर्स ने 24 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 201 तक पहुंचाया। मुंबई के गेंदबाज अगर डीविलियर्स का विकेट लेते तो आरसीबी को पहाड़ सा स्कोर बनाने से रोका जा सकता था।

IPL 2020: मुंबई पर धमाकेदार जीत के बावजूद RCB के सामने खड़ी हुईं ये समस्याएँ

तीसरा – जब मैच में विशाल लक्ष्य का पीछा करने मुंबई इंडियंस उतरी तो उम्मीद की जा रही थी कि रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलेंगे। पर रोहित का बल्ला नहीं चला और वो 8 रन बना सके । रोहित शर्मा अगर क्रीज पर टिके रहते तो वह अंत टीम को जीत भी दिल सकते थे।

चौथा कारण – मुंबई इंडियंस की जीत एक बड़ी बाधा यह भी रही है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए वह निरंतर विकेट गंवा रही थी। रोहित के बाद उसने सुुर्यकुमार यादव, क्विंटन डीकॉक जैसे बल्लेबाज के विकेट गंवाए। अंत में पोलार्ड और ईशान किशन ने अहम साझेदारी की लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिल सके ।

पांचवां – मैच का सुपर ओवर तक जाने में आरसीबी की डेथ ओवर्स की खराब गेंदबाजी भी एक बड़ा कारण रही है। आरसीबी के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में 75 रन लुटाए, इससे कहीं ना कहीं मुंबई ने मैच में वापसी की और स्कोर बराबर किया।