×

IPL 2020 SRH vs RCB: डेब्यू मैच में छाया युवा भारतीय बल्लेबाज, बना डाला ये रिकॉर्ड

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आरसीबी टीम का हिस्सा युवा भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया।देवदत्त ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हैदराबाद के खिलाफ 42 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके भी लगाए।

IPL 2020: वीडियो में देखिए इस फैन की दीवानगी, हाथ में दीया जलाकर उतारी Virat Kohli की आरती

बता दें कि इस पारी के साथ ही देवदत्त अब आरसीबी के लिए डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं । यही नहीं उन्होंने अब लिस्ट ए क्रिकेट डेब्यू में, प्रथम श्रेणी क्लास क्रिकेट के डेब्यू और टी क्रिकेट के डेब्यू और आईपीएल डेब्यू में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। साल 2008 के बाद यह पहला मौका है जब आरसीबी की किसी बल्लेबाज ने डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ा है।

IPL 2020, RCB vs SRH : धाकड़ खिलाड़ियों के साथ उतरी आरसीबी, देखें दोनों टीमों की Playing 11

गौरतलब है कि देवदत्त पड्डिकल घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं और उन्होंने वहां भी अपना जलवा दिखाया हुआ है। पिछले साल सैयद मुशातक अली ट्रॉफी में उन्होंने डेब्यू किया था और 12 मैचों के तहत 580 रन बनाए थे। इसके 2019/20 विजय हजारे ट्रॉफी में पड्डिकल ने 11 पारियों में 609 रन बनाए थे, यही नहीं दो शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे।

IPL 2020, DC vs KXIP : किंग्स इलेवन पंजाब की हार के ये हैं 5 सबसे बड़े गुनाहगार

कहीं ना कहीं घरेलू क्रिकेट में ही अपना ढंका बजाने के बाद देवदत्त पड्डिकल ने सबक ध्यान खींचा । इसी वजह से लीग के 13 वें सीजन के लिए आरसीबी ने उन पर दाव लगाने का काम किया । देवदत्त पड्डिकल के रूप में आरसीबी को एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज मिला है जो इस टूर्नामेंट टीम के लिए सबसे अहम साबित हो सकता है।