×

IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स टीम का पूर्वावलोकन और स्क्वायड

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।आईपीएल की तैयारियों में तमाम फ्रेंचाइजी टीमें और उनके खिलाड़ी जुटे हैं। लीग का आयोजन इस बार यूएई में 19 सितंबर से होने वाला है।टूर्नामेंट  में कौन सी टीम इस बार  जीतेगी यह तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम खिताब की दावेदार नजर  आ रही है।

राजस्थान रॉयल्स
कप्तान- स्टीव स्मिथ
कोच -एंड्रयू मैकडोनाल्ड
विजेता – राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक एक बार ही खिताब आईपीएल के शुरुआती सीजन यानि साल 2008 में जीता था। मौजूदा समय में टीम कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है, वहीं टीम के पास हेड कोच के रूप में एंड्रयू मैकडोनाल्ड हैं।यूएई में राजस्थान रॉयल्स टीम अगर मजबूत रणनीति के साथ उतर सकती है और खिताबी की दावेदारी कर सकती है।

ENG vs PAK, 3rd Test: नसीम शाह की घातक गेंद से जो रूट के उड़े होश, देखें वीडियो

बल्लेबाजी-
टीम के पास संजू सैमसन, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ , डेविड मिलर और रॉबिन उथप्पा जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वहीं टीम के पास यशस्वी जायसवाल, रियान पराग जैसे युवा बल्लेबाज भी हैं। टीम के पास बेन स्टोक्स और श्रेयस गोपाल जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, स्टोक्स इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए भी बढ़िया कर सकते हैं।

IPL में पाकिस्तान के ये पांच खिलाड़ी दिखा चुके हैं अपना जलवा

गेंदबाजी-
राजस्थान रॉयल्स के पास जहां अंकित राजपूत , एंड्रूय टॉय और जोफ्रा जैसे तेज गेंदबाज हैं, वहीं मयंक मार्केंडेय और अनिरुद्ध जोशी युवा स्पिनर हैं। एक तरह से टीम का गेंदबाजी विभाग मजबूत नजर आता है। यूएई के पिचों पर राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजों भी अपना घातक प्रदर्शन करते हुए  विपक्षी टीमों पर भारी पड़ सकते हैं।

T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किया T20 टीम का ऐलान

स्क्वायड -25 खिलाड़ी

स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, मनन वोहरा, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर, अंकित राजपूत, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडेय, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, रोबिन उथप्पा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, अनुज रावत, अनिरुद्ध जोशी, डेविड मिलर,
ओशेन थॉमस, एंड्रयू टाय और टॉम कुरन।