IPL 2020 में डोपिंग रोकने के लिए नाडा ने तैयार की यह प्लान, 50 खिलाड़ियों का होगा टेस्ट
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 में डोपिंग रोकने के लिए भारत की नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी खास प्लान तैयार किया है।लीग का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के दरमियान होना है। टूर्नामेंट के लिए सभी फ्रेंचाइजी यूएई पहुंच गई हैं।इस संदर्भ में बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा है, यूएई में नाडा के नौ लोग होंगे और वे यूएई के नेशनल एंटी डोपिंग ऑर्गनाइजेशन की भी मदद लेंगे,
Sunil Gavaskar ने गिनाई बड़ी गलती, इस वजह से World Cup 2019 हारी टीम इंडिया
IPL 2020 से पहले क्रिस गेल पर मंडराया कोरोना वायरस का खतरा
Eng vs Pak 3rd Test Day4: चौथे बारिश ने बिगाड़ा खेल, पाकिस्तान का स्कोर 100/2
हालांकि सैंपल नंबर सीमित हो सकते हैं लेकिन उम्मीद है कि बीसीसीआई कुछ खून के नमूने भी एकत्र कर सकता है।क्योंकि दुबई में वाडा से मान्यता प्राप्त लैब तक परिवहन आसान हो जाएगा। बता दें कि बड़े टूर्नामेंट में अक्सर डोपिंग का खतरा रहता है इसलिए आईपीएल पर निगरानी रखना जरूरी है।