×

IPL 2020: मुंबई इंडियंस टीम का पूर्वावलोकन और स्क्वायड

 

जयपुर  स्पोर्ट्स डेस्क।।आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होगा और  फाइनल  दस  10 नवंबर को खेला जाएगा। कोरोना वायरस की वजह से इस बार लीग का आयोजन  भारत से बाहर यूएई में कराया जा रहा है। टूर्नामेंट   के आगाज से पहले   लीग की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस  के बारे में बात करने जा रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद इन 5 क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं धोनी

मुंबई इंडयिंस
कप्तान – रोहित शर्मा –
कोच – महेला जयवर्धने
विजेता –  चार बार

मुंबई इंडियंस   आईपीएल की सबसे सफल टीम है जो रोहित शर्मा की अगुवाई  में  4 बार खिताब जीत चुकी है ।आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस ने फाइनल में सीएसके को मात  देकर खिताब अपने नाम  किया था ।लीग के 13 वें सीजन के तहत भी   वह खिताब का बचाव करने ही उतरेगी। मुंबई इंडियंस के पास कोच  के रूप में महेला जयवर्धने हैं जो  खिलाड़ियों का उचित मार्गदर्शन करते हैं।

पाकिस्तान की धरती पर क्रिकेट खेलने को लेकर जो रूट ने कही ये बात

बल्लेबाजी –
अगर मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की बात की जाए तो कई स्टार खिलाड़ी हैं ।ऊपरी क्रम सूर्यकुमार यादव , क्रिस लिन और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज हैं ।वहीं क्विंटन डीकॉक जैसे बल्लेबाज बल्लेबाजी कर सकते हैं । इसके अलावा निचले क्रम में हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड और कुणाल पांड्या जैसे ऑलराउंडर के होने से बल्लेबाजी मजबूत हो जाती है।

धोनी से टी 20 WC में खेलने के लिए बोल सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए किसने कही ये बात

गेंदबाजी-
मुंबई इंडियंस टीम के गेंदबाजी विभाग में गौर किया जाए तो टीम के पास तेज गेंदबाज के रूप में लसिथ मलिंगा,मिचेल मैक्लेनघन, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जसे खतरनाक तेज गेंदबाज हैं ।वहीं राहुल चाहर और जयंत यादव जैसे स्पिन गेंदबाज हैं।मुंबई इंडियंस एक बार फिर से यूएई की पिचों पर खिताब की दावेदारी करती हुई नजर आ सकती है।

स्क्वायड-24 खिलाड़ी-
रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, शेरफन रदरफोर्ड, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, मिचेल मैक्लेनघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, नाथन कुल्टर नाइल, मोहसिन खान, प्रिस बलवंत राय सिंह और दिग्विजय देशमुख।