×

IPL 2020, MI vs DC Qualifier 1 : मुंबई के खिलाफ दिल्ली को क्यों मिली शिकस्त, जानिए हार के पांच कारण

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के पहले क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हम यहां दिल्ली की हार के पांच कारण गिनाने जा रहे हैं।

IPL 2020: मुंबई इंडियंस के फाइनल में पहुंचने के साथ ही आई बुरी ख़बर, लगा बड़ा झटका


पहला कारण – मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शुरुआत में रोहित शर्मा का विकेट जल्द लेकर मुंबई पर दबाव बनाने का काम किया था । पर इसके बाद सुर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने अहम अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को संभाला । वहीं हार्दिक पांड्या ने अंत में 14 गेंदों में 5 छक्के लगाकर 37 रन की पारी खेल डाली। इन बल्लेबाजों के प्रदर्शन के दम पर ही मुंबई ने विशाल लक्ष्य खड़ा किया ।

IPL 2020, MI vs DC Qualifier 1 : मुंबई इंडियंस की फाइनल में एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से दी मात

दूसरा कारण – मैच में 201 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का कहर देखने को मिला। बुमराह ने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए और दिल्ली को बैकफुट पर लाकर रख दिया। बुमराह की घातक गेंदबाजी ने ही मुंबई की जीत तय कर दी थी।

MI vs DC Qualifier 1 : सूर्यकुमार यादव ने IPL में रचा इतिहास, हासिल किया ये मुकाम

तीसरा कारण – दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का फ्लॉप होना टीम की हार का बड़ा कारण बना । धवन मौजूद टूर्नामेंट में फॉर्म में रहे हैं और दो अर्धशतक लगा चुके हैं और ऐसे में उनसे मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वह नाकाम रहे।

चौथा कारण – ट्रेंट बोल्ट ने दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआत में ही पृथ्वी शॉ के रूप में बड़ा झटका देकर दबाव में ला दिया था । बोल्ट की गेंदबाजी ने भी दिल्ली की हार पर मुहर लगाने का काम किया।पांचवां कारण – मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे । शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी की।