×

IPL 2020, KXIP VS SRH: किंग्स इलेवन पंजाब की पारी समाप्त, 20 ओवर में बनाए 126 रन

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 का 43 वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले के तहत किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद आमने- सामने हैं। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

IPL 2020, KXIP VS SRH: सनराइजर्स हैदराबाद जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी

अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति-
दोनों टीमों की मौजूदा टूर्नामेंट में स्थिति करो या मरो की जहां उन्हें प्लेऑफ में बने रहने के लिए जीत दर्ज करना होगी। अब तक सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 मैच खेले हैं जिनमें से 4 जीते हैं। हैदराबाद की टीम 8 अंक के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक खेले 10 में से 4 जीते हैं । पंजाब की टीम 8 अंक के साथ छठे स्थान पर है।

IPL 2020: इस जीत के मंत्र के साथ SRH के खिलाफ भी जीत दर्ज कर सकती है KXIP

KXIP VS SRH का हेड टू हेड रिकॉर्ड-
हेड हू हेड आंकड़ों में आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम किंग्स इलेवन पंजाब पर भारी रही है। अब तक दोनों टीमों के बीच जो मैच खेले गए हैं उनमें से 11 मैच हैदराबाद ने जीते हैं, जबकि 4 मुकाबलों में पंजाब को जीत मिली है। इस सीजन के पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को मात दी थी।माना जा रहा है कि पंजाब कोशिश रहेगी कि वह हैदराबाद के खिलाफ अपने रिकॉर्ड में सुधार करे।

IPL 2020 KKR VS DC: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेव

प्लेइंग XI-

आज के मैच के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल को दो बदलाव करने पड़े हैं ।पंजाब की टीम में मयंक अग्रवाल की जगह मनदीप सिंह और जिम्मी नीशम की जगह क्रिस जॉर्डन को शामिल किया गया है। वहीं दूसरी ओर हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक बदलाव करते हुए खलील अहमद की जगह नदीम को मौका दिया है।

टीमें:
किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (w / c), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मनदीप सिंह, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (C), जॉनी बेयरस्टो (W), मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, खलील अहमद, संदीप शर्मा, टी नटराजन