×

IPL 2020, MI VS KXIP:मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2020 के 36 वें मैच के तहत रविवार को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब आमने -सामने हैं। दोनों टीमों के बीच अहम मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में फिलहाल टॉस हो चुका है।मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

IPL 2020, SRH vs KKR : केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए दिया 164 रनों का लक्ष्य

बता दें कि मैच में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व रोहित शर्मा के हाथों में है, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में हैं। मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए टूर्नामेंट शानदार रहा है। मुंबई ने जहां लगातार जीत का रिकॉर्ड बनाया, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने हार का । हालांकि पिछले मैच में जीत के बाद पंजाब लय में आई है और मुंबई के खिलाफ वह अपनी जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी। मुंबई भी विजयी रथ पर सवार है और वह इसे आगे बढ़ाना चाहेगी।

IPL 2020, DC VS CSK: शिखर धवन ने जड़ा तूफानी शतक, दिल्ली ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया

पिछले मैच में इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिस गेल को मौका दिया था जिन्होंने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने का काम किया । इसके अलावा टीम के लिए कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल भी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं मौका पड़ने पर निकोलस पूरन भी तूफानी पारी खेल सकते हैं। टीम के लिए गेंदबाजी में रवि बिश्नोई , मोहम्मद शमी, मरुगन अश्विन जैसे विकल्प हैं।

Brian Lara की नजर में ये है IPL 2020 की नंबर 1 टीम, जानिए किसका लिया नाम

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब के खिलाफ रोहित शर्मा, सुर्यकुमार यादव और ईशान किशन बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड भी बड़ी पारी खेले का दम रखते हैं। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट तो हैं ही ।