×

IPL 2020 ,KKR vs MI: मुंबई इंडियंस पर कहर बनकर टूट सकते हैं केकेआर के ये दो खिलाड़ी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के पांचवें मैच के तहत मुंबई इंडियंस और केकेआर की अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में भिड़ंत होने जा रही । मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में केकेआर के दो खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन कहर बनकर टूट सकते हैं ।

IPL 2020: RR के खिलाफ CSK की शर्मनाक हार के ये हैं तीन सबसे बड़े विलेन

सुनील नरेन और आंद्रे रसेल हमेशा केकेआर के लिए जीत की गारंटी रहे हैं । इस बार भी टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं और वो पहले ही मैच में जलवा दिखा सकते हैं। रसेल और नरेन गेंद और बल्ले से अपनी टीम के लिए योगदान देने के लिए जाने जाते हैं। आंद्रे रसेल ने अब तक आईपीएल के तहत कुल 64 मैच खेले हैं जिनमें 186.42 की स्ट्राइक रेट के साथ 1400 रन बनाए हैं।

IPL 2020, KKR VS MI:कोलकाता और मुंबई का आमना- सामना, जानिए कब- कहां और कैसे देखें Live Streaming
वहीं गेंदबाजी करते हुए 55 विकेट भी चटकाए हैं।पिछले सीजन में रसेल ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी, पर उन्होंने 52 छक्के लगाए थे। सुनील नरेन की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 110 मैच आईपीएल के तहत खेले हैं जिनमें 168.34 के स्ट्राइक रेट के साथ 771 रन बनाए हैं।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स का ये बल्लेबाज हुआ ‘डायमंड डक’ का शिकार

यही नहीं आईपीएल में कमाल करते हुए 122 विकेट भी चटका चुके हैं। वैसे भी हाल ही में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल कैरेबियन प्रीमियर लीग में जलवा दिखाते हुए नजर आए । नरेन जिस ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा थे उसने ही सीपीएल 2020 का खिताब हाल ही में जीता है।माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस को अगर मैच जीतना है तो इन दो खिलाड़ी पर नियंत्रण करना होगा। वैसे भी लीग के 13 वें सीजन पहला मैच गंवाने के बाद  मुंबई इंडियंस पर अब जीत का दबाव रहने वाला है।