×

IPL 2020 ,KKR vs MI: मुंबई इंडियंस पर मंडराया हार का खतरा, बड़ी वजह आई सामने

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए यूएई में आयोजित हो रहा है आईपीएल 2020 अच्छा नजर नहीं आ रहा है । दरअसल लीग के ओपनिंग मैच में ही उसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । यही नहीं मुंबई इंडियंस पर लीग में अब भी हार का खतरा मंडरा रहा है।

IPL 2020 ,KKR vs MI: मुंबई इंडियंस पर कहर बनकर टूट सकते हैं केकेआर के ये दो खिलाड़ी

इस बात की गवाही खुद आंकड़े देते हैं। लीग के 13 वें सीजन में मुंबई इंडियंस का सामना केकेआर से बुधवार को होना है, मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।मैेच से पहले कुछ आंकड़े यह जाहिर करते हैं कि मुंबई के लिए आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है। बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात की धरती पर मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड खराब रहा है।

IPL 2020: RR के खिलाफ CSK की शर्मनाक हार के ये हैं तीन सबसे बड़े विलेन

उसने साल 2014 में लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल के शुरुआती मैच यूएई में खेले थे तब मुंबई ने यूएई में 5 मैच खेले थे । उसे सभी में हार मिली थी। यूएई में केकेआर ने 5 में से 2 मैच जीते और 2 हारे हैं ।अबु धाबी में केकेआर ने 3 मुकाबले खेले हैं जिनमें 2 जीते और एक 1 मैच में हार मिली है।

IPL 2020, KKR VS MI:कोलकाता और मुंबई का आमना- सामना, जानिए कब- कहां और कैसे देखें Live Streaming

एक तरह से मुंबई इंडियंस की अपेक्षा केकेआर का सक्सेस रेट अच्छा नजर आता है। ऐसे में एक बड़ा सवाल हर किसी के जेहन में यही है कि क्या इस सीजन में मुंबई इंडिंयस फ्लॉप रहेगी।वैसे मुंबई इंडियंस एक ऐसी टीम है जो लीग में अपने शुरुआती मैच हारती है लेकिन फिर वह बीच टूर्नामेंट के समय में वापसी कर लेती है। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 में खिताब अपने नाम किया था और इस बार वह उसका बचाव करने उतरी है।