जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ने लीग का आयोजन यूएई में कराने का फैसला लिया है, लेकिन अब भी टूर्नामेंट के रद्द होने का खतरा बना हुआ है। दरअसल यूएई के सख्त कोरोना वायरस प्रोटोकॉल्स बीसीसीआई के लिए मुश्किल का सबब बनते दिख रहे हैं।
CPL 2020 की Points Table का अपडेट, जानिए किस टीम के हैं कितने अंक
बता दें कि आईपीएल के मैचों का आयोजन यूएई के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में होना हैं। इन तीन शहरों में अबु धाबी के कोरोना वायरस के नियम सबसे सख्त हैं जो बीसीसीआई की मुसीबत बढ़ाने वाले हैं।रिपोर्ट्स की माने तो कोई व्यक्ति दुबई से अबु धाबी जाएगा तो सीमा पर उसे कोरोना टेस्ट कराना होगा।
IPL 2020: कोरोना टेस्ट पर 10 करोड़ खर्च करेगी BCCI, टूर्नामेंट में किए जाएंगे इतने टेस्ट
इसमें ढाई घंटे का समय लगेगा। इसके बाद अबु धाबी में 48 घंटे के अंदर उसे अपना कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट दिखाना होगा। माना जा रहा है कि यह नियम फ्रेंचाइजी टीमों पर भारी पड़ेगा जब वह एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रेवल करेंगी। यही वजह है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष बृजेश पटेल और सीईओ हेमंग अमीन यूएई की सरकारों से नियम में छूट दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।
ENG vs PAK 3rd T20: हैदर अली ने टी 20 डेब्यू में बना डाले कई रिकॉर्ड्स, किया दमदार प्रदर्शन
यूएई में इन नियमों की वजह ही फ्रेंचाइजियों को तो टूर्नामेंट के रद्द होने का अंदेशा भी है।ख़बरों की माने तो एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी को डर है कि ऐसे ही हालत रहे तो बीसीसीआई टूर्नामेंट रद्द कर सकती है। अधिकारी ने कहा , मुद्दा ये है कि आईपीएल रद्द करना है तो वो आज करे। बीसीसीसीआई 15 दिन बाद आईपीएल रद्द नहीं कर सकती। अधिकारी का मानना है कि फ्रेंचाइजी ने यूएई पहुंचने पर काफी पैसा खर्च कर दिया है। बता दें कि बीसीसीआई ने अब लीग का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है सिर्फ यही बताया है कि टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुुरू होगा और फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा।