×

IPL 2020: टीमों ने खराब प्रदर्शन किया तो बीच टूर्नामेंट में इन तीन कप्तानों पर गिर सकती है गाज

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल शुरुआती मैच हुए हैं जहां कई टीमों को हार और जीत मिली है। वैसे हम यहां तीन ऐसे कप्तानों की बात कर रहे हैं जिनकी अगुवाई में अगर इस सीजन में टीम खराब प्रदर्शन करती है तो बीच टूर्नामेंट उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है।

CSK की शर्मनाक हार के बाद जानिए IPL 2020 की Points table का हाल

दिनेश कार्तिक – इस लिस्ट में पहला नाम दिनेश कार्तिक का आता है । अगर इस सीजन के शुरुआती पांच – छह मैच केकेआर हारती है तो कार्तिक को कप्तानी से हटाया जा सकता है । पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने खुद कहा है कि केकेआर शानदार प्रदर्शन नहीं करती है तो कार्तिक की जगह इयोन मॉर्गन को कप्ताान बनाया जा सकता है। बता दें कि केकेआर लीग में अपना पहला मैच 23 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरेगी।

Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, KKR परफॉर्म नहीं करता तो कार्तिक की जगह इसे बनाया जा सकता है कप्तान

डेविड वॉर्नर – वॉर्नर ने की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन नहीं किया है । पहले ही मैच में आरसीबी के खिलाफ टीम को हार सामना करना पड़ा है। अगर टीम खराब प्रदर्शन रहता है तो फ्रेंचाइजी डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा सकती है । वैसे भी पिछले दो सीजन में डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद के लिए कप्तानी की है।

IPL, CSK vs RR:लुंगी एंगीडी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, आखिरी ओवर में बने इतने रन

केएल राहुल – किंग्स इलेवन पंजाब ने इसी साल केएल राहुल को कप्तान सौंपी है । लेकिन लीग के पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा । ऐसे में केएल राहुल अगर शानदार नेतृत्व नहीं कर पाते हैं तो उन्हें कप्तानी से हटाया भी जा सकता है।