×

IPL 2020, SRH vs RCB Eliminator: आरसीबी टूर्नामेंट से हुई बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से जीता मैच

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले के तहत शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई। अबु धाबी के शेख जायेद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा ।

IPL 2020, SRH vs RCB Eliminator: एबी डीविलियर्स ने जड़ा अर्धशतक, बैंगलोर ने हैदराबाद को दिया 132 का टारगेट

मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20ओवर में 7 विकेट खोकर 131 रन बनाए। मैच में आरसीबी के बल्लेबाज ज्यादा अपना जलवा नहीं दिखा सके। हालांकि एबी डीविलियर्स ने मुश्किल वक्त में 56 रन की पारी खेली और एरोन फिंच ने 32 रनों का योगदान दिया।

IPL में बतौर ओपनर शानदार हैं विराट कोहली आंकड़े, फिर SRH के खिलाफ हुए फेल

इन दोनों बल्लेबाजों के अहम प्रदर्शन के दम पर ही आरसीबी सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली । टीम के लिए जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा टी नटराजन ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा शाहबाज नदीम ने 1 विकेट लिया।वहीं दूसरी लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 132 रन बनाए ।

दक्षिण अफ्रीका की वनडे, टी20 टीम का ऐलान, जानिए किसके खिलाफ खेलेगी सीरीज

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नाबाद 50 रन की पारी केन विलियमसन ने खेली । हैदराबाद को लक्ष्य तक पहुंचाने में केन विलियमसन और जेसन होल्डर की साझेदारी अहम रही है। जेसन होल्डर ने नाबाद 24 रन बनाए। वहीं मनीष पांडे ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया। आरसीबी की ओर से सर्वाधिक दो विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए,जबकि एडम जंपा और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया। बता दें कि मुकाबले में हार केसाथ ही आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।वहीं सनराइजर्स हैदराबाद क्वालीफायर 2 में पहुंच गई है।