×

IPL 2020: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, बने ऐसा कारनामा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2020 के 35 वें मैच में केकेआर के खिलाफ इतिहास रचने का काम किया।आईपीएल के सफल बल्लेबाजों में से एक डेविड वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में लीग में अपने 5 हजार रन पूरे किए हैं।

LIVE IPL 2020, MI VS KXIP: मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरु, क्रीज पर रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक

वॉर्नर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे और पहले विदेशी खिलाड़ी बने हैं। डेविड वॉर्नर से पहले विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा यह कारनामा कर चुके हैं। कंगारू बल्लेबाज ने यह उपलब्धि अपने नाम 135 वें मैच और 135 वीं पारी में हासिल की।

IPL 2020, MI VS KXIP:मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

यही नहीं उन्होंने यहां विराट कोहली को पछाड़ा है और सबसे तेज यह मुकाम हासिल किया है। विराट कोहली ने अपने पांच हजार रन पूरे करने के लिए 157 पारियों की मदद ली थी। इस उपलब्धि को हासिल करने के मामले में वॉर्नर ने विराट कोहली को 22 पारी पीछे छोड़ दिया।आईपीएल में डेविड वॉर्नर के नाम अब 135 मैचों में 5037 रन दर्ज हो गए हैं।

IPL 2020, SRH vs KKR : केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए दिया 164 रनों का लक्ष्य

वॉर्नर ने इस दौरान 43.05 के औसत और 141.05 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर के बल्ले से 4 शतक और 46 अर्धशतक भी निकले हैं। मौजूदा सीजन में भी डेविड वॉर्नर अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 9 मैच खेले हैं जिनमें 41.37 के औसत और 124.43 के स्ट्राइक रेट के साथ 331 रन निकले हैं। बता दें कि मौजूदा सीजन में डेविड वॉर्नर के कंधों पर दुगनी जिम्मेदारी है और क्योंकि बल्लेबाजी के साथ-साथ वह टीम के लिए कप्तानी भी कर रहे हैं। हालांकि केकेआर के खिलाफ मैच में हैदराबाद को हार का सामना जरूर करना पड़ा।