×

IPL 2020:डेविड हसी ने इसे बताया T20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल में केकेआर टीम के मेंटोर डेविड हसी ने हाल में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील नरेन का टी 20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार दिया है। बता दें कि सुनील नरेन आईपीएल में अपना जलवा दिखाने के लिए भी जाने जाते हैं और वो केकेआर टीम का हिस्सा भी हैं । सुनील नरेन को लेकर डेविड हसी का मानना है कि वो हर मामले में इस प्रारूप (टी 20) के बेस्ट गेंदबाज हैं ।

IPL 2020 में 8 टीमों के ये हैं कप्तान, जानिए किसको मिलने वाली है कितनी सैलरी

सुनील नरेन वक्त आने पर केकेआर के लिए बल्ले से भी योगदान देते हैं पर डेविड हसी ने यह कहा कि उनका बल्लेबाजी की अपेक्षा गेंदबाजी का  पक्ष ज्यादा मजबूत है। दिग्गज ने साथ ही कहा सुनील नरेन एक ऐसे गेंदबाज हैं जो जब विरोधी टीम काफी अच्छी लय में दिख रही होगी तो कप्तान दिनेश कार्तिक उन्हीं को गेंदबाजी सौंप देंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि सुनील नरेन ऐसे मौको पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

ENG vs AUS 1st ODI : जोफ्र आर्चर की खतरनाक गेंदबाजी के आगे David warner के ऐसे उड़े स्टंप, देखें VIDEO

 

बता दें कि सुनील नरेन 2012 सीजन से केकेआर का हिस्सा हैं और उन्होंने टीम को खिताब दिलाने में भी योगदान दिया । सुनील नरेन कई मुकाबलों में मैच जिताऊ प्रदर्शन कर चुके हैं।सुनील नरेन ने लीग के इतिहास में अब तक 110 मुकाबले खेले  हैं जिनमें 17.52 के औसत से 771 रन बनाए। नरेन  अब तक 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।

IPL 2020 के आगाज से पहले ऐसे Virat Kohli ने की बैट की मरम्मत , देखें VIDEO

यही नहीं इन मुकाबलों में 6.68 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 122 विकेट भी लिए हैं।सुनील नरेन आईपीएल के शुरू होने से पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी जलवा दिखाते हुए नजर आए हैं । सीपीएल में सुनील नरेन ट्रिनबागो नाइटराइडर्स का हिस्सा थे जिसने चौथी बार खिताब अपने नाम किया।