IPL 2020, CSK vs DC:पीयूष चावला ने लसिथ मलिंगा को छोड़ा पीछे, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल के 7 वें मैच के तहत चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने – सामने हुईं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पीयूष चावला ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। चावला अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ने का काम किया।
बता दें कि पीयूष चावला ने दिल्ली के खिलाफ लीग में अब तक 23 विकेट ले चुके हैं, जबकि मलिंगा के नाम 22 विकेट दर्ज हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हरभजन सिंह हैं। हरभजन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अब तक कुल 24 विकेट लिए हैं। वहीं चौथे नंबर पर आर अश्विन हैं जिन्होंने 20 विकेट लिए हैं।