जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2020 के आगाज से पहले सीएसके को बड़ा झटका लगा है और टीम का एक गेंदबाज और स्पोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हुआ कि कौन सा खिलाड़ी कोरोना चपेट में है। वैसे सूत्रों की माने तो भारत के लिए खेलने वाला दाएं हाथ का मध्यम गति का एक तेज गेंदबाज कोरोना पॉजिटिव है और सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्य ।
ENG vs PAK 1st T20: बारिश की भेंट चढ़ा इंग्लैंड-पाकिस्तान का पहला टी 20, सिर्फ 16.1 ओवर फेंके जा सके
अब अगर गौर किया जाए तो वह मध्यम गति का तेज गेंदबाज कौन है। बता दें कि टीम इंडिया के लिए हाल ही के समय में दो तेज गेंदबाज खेले हैं और ये दोनों ही आईपीएल में सीएसके टीम का हिस्सा हैं। इनमें एक नाम है दीपक चाहर का और दूसरा है शार्दुल ठाकुर का । शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर भी गए थे और ऐसे में सूत्रों की बात पर भरोसा किया जाए तो फिर शार्दुल ठाकुर ही कोरोना वायरस से पॉजिटिव हैं।
National Sports Day 2020 : जानिए क्यों 29 अगस्त को ही मनाया जाता है ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’
वैसे भी दीपक चाहर लंबे वक्त से चोटिल है और टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।बता दें कि टीम का एक खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आने के बाद अब बाकी खिलाड़ियों पर भी संकट है । यही वजह है कि टीम के क्वारंटाइन पीरियड को अब 1 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
IPL इतिहास के ऐसे 5 खिलाड़ी जिन्होंने 20 से कम गेंदों में दो बार जड़ी है फिफ्टी
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल का आयोजन कड़े प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है। यूएई पहुंचने से पहले ही खिलाड़ियों की कोरोना जांच हुई है ।यही नहीं टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी जैविक सुरक्षित माहौल में रहेंगे और इस दौरान उनकी लगातार जांच होती रहेगी।