×

IPL 2020 : SRH की DC के खिलाफ जीत के बाद Points table में हुआ बदलाव, जानें यहां

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को पहली जीत दर्ज की । हैदराबाद ने अबु धाबी में खेले गए मैच में दिल्ली को कैपिटल्स को 15 रन से मात दी । मुकाबले में पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए। वहीं दिल्ली कैपिटल्स इसके जवाब में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन ही बना पाई।

IPL 2020 DC vs SRH:हैदराबाद ने दर्ज की पहली जीत, दिल्ली को 15 रन से हराया

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की पहली जीत और दिल्ली कैपिटल्स की पहली हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव हुआ है। हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को प्वाइंट्स टेबल में बड़ा झटका लगा है और उससे नंबर वन का स्थान छिन गया है। हार के बाद दिल्ली की प्वाइंट्स टेबल में 3 मैचों के बाद 4 अंक हैं। दिल्ली ने एक मैच हारा और दो जीते हैं।

IPL 2020 DC vs SRH: जॉनी बेयरस्टो के अर्धशतक के दम पर हैदराबाद ने बनाए 162 रन

 

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स है, और उसके लगातार दो जीत के बाद 4 अंक हैं। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी  है जिसके 3 मैचों में दो जीत और एक हार के बाद 4 अंक हैं। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब चौथे स्थान पर है । पंजाब के 3 मैचों में 1 जीत और दो हार के साथ 2 अंक हैं।

Virat Kohli on Hathras incident: हाथरस गैंगरेप पर भड़के विराट कोहली, ट्वीट करके कही ये बात

वहीं मुंबई इंडियंस पांचवें नंबर पर हैं। मुंबई ऩे अब तक खेले तीन मैचों में से एक जीता है और दो हारे हैं। मुंबई के 2 अंक हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के 3 मैचों में एक जीत और दो हार के बाद 2 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है। प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर केकेआर मिलती है जिसके 2 मैचों  में एक जीत और एक हार के साथ 2 अंक हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स आठवे नंबर पर है जिसके 3 मैचों में 1 जीत और दो हार के साथ दो अंक हैं।