×

IPL 2020:पंजाब के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद कप्तान Virat Kohliने कबूली ये बात

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में आरसीबी को बीते दिन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 97 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा । मैच के बाद कप्तान विराट कोहली फैंस के निशाने पर हैं। दरअसल मैच में विराट कोहली ने केएल राहुल के दो कैच भी टपकाए थे, जिनका फायदा उठाते हुए राहुल ने 132 रनों की तूफानी पारी अपनी टीम के लिए खेली ।

IPL 2020 CSK vs DC, Match Preview: चेन्नई-दिल्ली के बीच भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

मुकाबले के बाद कप्तान विराट कोहली ने अपनी गलती कबूली है । उन्होंने कहा कि , उन्हें दो – दो जीवन दान देने से हमें 35-40 रन का अतिरिक्त नुकसान हुआ । अगर हम पंजाब की टीम को 180 तक भी रोक देते तो हमारी टीम पर दूसरी पारी में पहली ही गेंद से दबाव नहीं होता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर ऐसा हो जाता है और हमें इसे स्वीकार करना ही होगा।

IPL 2020 में RCB की शर्मनाक हार के बाद Points table में हुआ बड़ा बदलाव

पहला मैच हमारे लिए अच्छा था ये मैच बुरा रहा। हमने इस मैच में अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखा है और उससे सबक लेकर आगे बढ़ना होगा। बता दें मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 206 रन बनाए।

IPL 2020, KXIP vs RCB:आरसीबी की शर्मनाक हार, किंग्स इलेवन पंजाब 97 रनों से जीता

पंजाब के लिए केएल राहुल ने 69 गेंदों में 132 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 17 ओवर में 10 विकेट खोकर 109 रन पर जाकर ढेर हो गई और टीम को हार का सामना करना पड़ा । मैच में कप्तान विराट कोहली भी एक रन ही बना सके । आरसीबी का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ।