जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना कॉल में आईपीएल का आयोजन यूएई में होने जा रहा है। महामारी के इस दौरे में टूर्नामेंट के सख्त प्रोटोकॉल बनाया गया है और टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सेहत का खास ख्याल रखा जाएगा।
ENG vs PAK 3rd T20: हैदर अली ने टी 20 डेब्यू में बना डाले कई रिकॉर्ड्स, किया दमदार प्रदर्शन
यही वजह है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान कोरोना टेस्ट के लिए 10 करोड़ का बजट बनाया है। इससे पहले सभी 8 फ्रेंचाइजी टीमों ने भारत में खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट का खर्चा उठाया था पर यूएई में इसकी जिम्मेदारी बीसीसीआई की होगी।
ENG vs PAK 3rd T20: इंग्लैंड को 5 विकेट से मात देकर पाकिस्तान ने सीरीज 1-1 बराबरी से की खत्म
आईपीएल में कोरोना से निपटने के लिए बीसीसीआई के प्लान को लेकर एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों को कोरोना मुक्त रखने के लिए10 करोड़ रूपए का भारी-भरकम बजट बनाया है। बीसीसीआई खिलाड़ियों कुल 20 हजार टेस्ट कराने वाली है। उन्होंने कहा कि हमने यूएई की कंपनी वीपीएस हेल्थकेयर को टेस्ट के लिए नियुक्त किया है जो कि 20 हजार टेस्ट करेगी।
खाली स्टेडियम में IPL खेलने को लेकर Virat Kohli ने कही ये बड़ी बात
बीसीसीआई को एक टेस्ट की लागत 200 दिरहम पड़ेगी, जिसमें टैक्स शामिल नहीं है।हेल्थकेयर के कर्मचारी भी होटल में बायो बबल माहौल में हैं, टेस्ट करने के काम में 75 हेल्थकेयर कर्मचारी लगे हुए हैं । इन कर्मचारियों में से 50 टेस्ट कराने का काम देखते हैं, जबकि 25 कर्मचारी लैब और दस्तावेजों के कामों लगे हुए हैं। गौर करने वाली बात है कि टूर्नामेंट के आगाज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी और कुछ स्टाफ कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए थे जिसके बाद बीसीसीआई और भी सतर्क हो गया है। बोर्ड यही प्रयास कर रहा है कि टूर्नामेंट का सफल आयोजन हो।