×

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी ख़बर, ये धाकड़ ऑलरांडर टूर्नामेंट से हो सकता है बाहर

 

 जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के शुरु होने से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जो लीग में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं टूर्नामेंट से नाम वापस ले सकते हैं। दरअसल बेन स्टोक्स अपने पिता की बीमारी की वजह से न्यूजीलैंड गए हैं। इसी वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और टी 20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं बने।

IPL 2020 में फ्लॉप हो सकती है CSK, ये हैं तीन बड़े कारण

बेन स्टोक्स फिलहाल न्यूजीलैंड में हैं और ऐसे में वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरु हो रही है। सीमित ओवरों की सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। वैसे तो 19 सितंबर से वह आईपीएल  का हिस्सा बनने वाले थे लेकिन उनके पिता की बीमारी की वजह से इस बात की अब संभावना बन रही है कि स्टोक्स लीग से नाम वापस भी ले सकते हैं।

IPL 2020: CSK के साथ हमेशा के लिए खत्म हो चुका है Suresh Raina  का सफर

आईपीएल के 13 वें सीजन में बेन स्टोक्स खेलेंगे या नहीं इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं है। पर राजस्थान रॉयल्स को अब टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही उनके रिप्लेसमेंट के विकल्प तलाशने होंगे ।गौर करने वाली बात है कि बेन स्टोक्स के लिए पिछले महीने निजी जिंदगी के तहत अच्छे नहीं गए हैं। काफी वक्त से उनके पिता बीमारी से ग्रसित हैं। इसका असर बेन स्टोक्स पर भी पड़ रहा है ।

IPL 2020 के ओपनिंग मैच में CSK से नहीं बल्कि इस टीम से होगा Mumbai Indians का सामना!

परिवार और पिता की खातिर ही स्टोक्स न्यूजीलैंड रवाना हुए।बता दें कि बेन स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था लेकिन वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य हैं।आईपीएल में बेन स्टोक्स ने अब तक 34 मुकाबले खेले हैं जिनमें 635 रन बनाए हैं। उनके नाम लीग में 34 विकेट भी दर्ज हैं। उनका टूर्नामेंट से बाहर होना राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा झटका होगा।