×

IPL 2020:एल्बी मोर्कल ने बताया, Suresh Raina के नहीं होने से CSK को क्या होगी परेशानी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल के आगाज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा और उसके अहम खिलाड़ी सुरेश रैना नहीं खेलने का फैसला लिया। माना जा रहा है कि सुरेश रैना के टीम में ना होने से सीएसके को अब अपने विकल्प तलाशने होंगे, लेकिन एक सवाल यह भी है कि क्या टीम में रैना की कमी पूरी हो सकेगी।

IPL 2020: Aakash Chopra ने किया खुलासा, ये है RCB की सबसे बड़ी कमजोरी

सुरेश रैना की गैरमौजूदगी में सीएसके को होगी परेशानी होगी और यह मानना है दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एल्बी मोर्कल का । इस दिग्गज खिलाड़ी को लगता है कि सुरेश रैना की गैरमौजूदगी सीएसके में एक बड़ा शून्य पैदा करेगी, टीम को संतुलन बनाए रखने के लिए बल्लेबाजी में बदलाव करने होंगे।

IPL 2020 के ओपनिंग मैच से पहले Aakash Chopra ने चुनी Mumbai Indians की प्लेइंग इलेवन

 

बता दें कि एल्बी मोर्कल भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स में खेल चुके हैं और इस टीम को अच्छे से जानते हैं। मोर्कल ने टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि , मैंने सीएसके के साथ रहते हुए काफी लुत्फ उठाया । हमारे छह साल काफी सफल रहे। हमारी सफलता का अहम कारण महेंद्र सिंह धोनी थे।

IPL में भी रहा है फिक्सिंग का साया, इन खिलाड़ियों का हो चुका है करियर बर्बाद

 

वो उदाहरण पेश कर टीम की कप्तानी कर रहे हैं। दिग्गज ने साथ ही कहा कि , धोनी जो भी करते हैं उसमें योग्य हैं, लेकिन उनके अंदर भारी दबाव में शांत रहने की आदत है। गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी सफलता का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि लीग में सीएसके तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है और इस बार भी जलवा दिखाने के लिए तैयार है।