जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।भारत में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल का आयोजन यूएई में करने का फैसला लिया है और हाल ही में शेड्यूल भी जारी कर दिया है। पर लीग में महामारी का खतरा बना हुआ है। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले बीते दिनों ही चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वहीं अब दिल्ली कैपिटल्स का एक मेंबर भी कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ गया है।
IPL 2020 Full Schedule: BCCI ने जारी किया लीग के 13 वें सीजन का पूरा शेड्यूल, देखें यहां
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रविवार को इस बात की पुष्टी की गई है कि सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया , फ्रेंचाइजी के असिस्टेंट फीजियोथेरेपिस्ट कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। तय मानकों के अनुसार वह अब क्वारंटाइन में चले गए हैं।
IPL 2020 का हिस्सा बनने से बोर्ड ने रोका इस गेंदबाज को, बड़ी वजह आई सामने
दुबई पहुंचने पर शुरुआती दो टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन तीसरे टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।साथ ही यह भी बताया गया है कि 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें दो कोरोना निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी , जिसके बाद वे दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ज्वाइन कर सकते हैं। फ्रेंचाइजी की टीम उनके संपर्क में हैं और उनके जल्द स्वास्थ होने की कामना की जा रही है ।
T20 अंतर्राष्ट्रीय में इंग्लैंड का ये बल्लेबाज कर रहा है धमाकेदार प्रदर्शन, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
बता दें कि आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है जबकि फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले कोरोना के मामले आने बीसीसीआई के लिए भी चिंता का सबब है। आगे देखने वाली बात रहती है कि लीग सफल आयोजन हो पाता है या नहीं।