×

RCB कोच ने टीम में बदलाव लाने के लिए दिया ये बड़ा सुझाव

 

जयपुर )स्पोर्ट्स डेस्क) आईपीएल से आरसीबी के बाहर होने के बाद आरसीबी के कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि टीम में ढांचागत बदलाव की जरूरत है लेकिन आईपीएल लीग में खराब प्रदर्शन के बाद टीम में उनके बने रहने पर सवाल उठने लगे हैं ।कर्स्टन की देख रेख में यह दूसरा सीजन है जब टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहीं ।

आईपीएल में कोच का निराशजनक प्रदर्शन रहा है। आरसीबी टीम प्रबंधन ने हालांकि कर्स्टन के भविष्य़ के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है कि लेकिन अगर वह 2020 में खेले जाने वाले सीजन 13 में टीम साथ नहीं रहे तो इसमें अश्चर्य नहीं होगा । हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्होंने कहा मैं निरंतरता बनाए रखने का पक्षधर हूं आप कोर खिलाड़ियों का समूह बनाना चाहते हैं और उन खिलाड़ियों के साथ बने रहना चाहते हैं। मुझे लगता है कि आईपीएल में सबसे सफल टीमें ऐसा करने में सफल रही हैं और हम आरसीबी में ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर अगले साल कुछ ढांचागत बदलवा हो सकते हैं।मौजूदा सीजन में आरसीबी के इस प्रदर्शन के बाद कहा जाने लगा है कि विराट की टीम को नए कोच मुहैया कराना चाहिए।

गौरतलब हैकि सीजन 12 में आरसीबी की बेहद  ही खराब शुरुआत इस बार देखने को मिली है । इसबार ऐसा कुछ देखने को मिला जो आज से पहले कभी नहीं हुआ । आरसीबी  ने  शुरुआत में ही 6 मुकाबले हारे थे हालांकि उसके बाद उसने वापसी का प्रयास किया पर वह पूरी तरह सफल नहीं  हो पाई और अंत में बाहर होना पड़ा ।

आईपीएल से आरसीबी के बाहर होने के बाद आरसीबी के कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि टीम में ढांचागत बदलाव की जरूरत है लेकिन आईपीएल लीग में खराब प्रदर्शन के बाद टीम में उनके बने रहने पर सवाल उठने लगे हैं ।कर्स्टन की देख रेख में यह दूसरा सीजन है जब टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहीं । आईपीएल में कोच का निराशजनक प्रदर्शन रहा है। RCB कोच ने टीम में बदलाव लाने के लिए दिया ये बड़ा सुझाव