×

IPL 2019: सुपर ओवर में जाकर मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को हराया

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)  आईपीएल में गुरुवार को एक बड़ा ही रोमांचक मुकाबला खेला गया । जहां मुंबई इंडियंस ने सुपर ओवर में जाकर यह मुकाबला अपने नाम किया है। बता दें की मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया । मुंबई ने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान दक्षिण अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक की नाबाद 69 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। दूसरी ओर जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शुरुआत अच्छी की पर 40 के स्कोर तक रिद्धिमान साहा के रूप में पहला विकेट गिरा । इसके बाद मनीष पांडे और मोहम्मद नबी ने धुआंधार खेल दिखाया। मोहम्मद नबी ने 20 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम गेंद पर हैदराबाद को मैच टाई कराने के लिए छक्के की जरूरत थी । मनीष पांडे ने 47 बॉल में 71 रनों की पारी खेली। वहीं मनीष पांडे ने छक्का लगाकर मैच को टाई कराया । इसके बाद सुपर ओवर में हैदराबाद 9 रन बना पाया और मुंबई ने कुल 3 गेंद में यह लक्ष्य हासिल किया। इस जीत के बाद सीधे तौर पर मुंबई इंडियंस को फायदा हुआ वह प्लेऑफ के क्वालीफाई कर चुकी है। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2019 की तीसरी टीम है जिसने क्वालीफाई किया है । इससे पहले ही सीएसके और हैदराबाद क्वालीफाई कर चुकी हैं। प्वाइंट्स टेबल में से एक टीम और है जो प्लेऑफ में पहुंचेगी। वैसे यह देखने वाली बात रहती है कि वह कौन सी टीम होगी।हैदराबाद के हारने के बाद केकेआर और पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने के अवसर बढ़ गए हैं।

आईपीएल में गुरुवार को एक बड़ा ही रोमांचक मुकाबला खेला गया जहां। मुंबई ने सुपर ओवर में जाकर यह मुकाबला अपने नाम किया है। मुंबई ने अपनी बल्लेबाज़ी ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए। वहीं हैदराबाद ने भी इतना ही स्कोर बनाया।इसके बाद सुपर ओवर में हैदराबाद 9 रन बना पाया और मुंबई ने कुल 3 गेंद में यह लक्ष्य हासिल किया। IPL 2019: सुपर ओवर में जाकर मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को हराया