×

IPL 2019: सुपर ओवर में हार के बावजूद मनीष पांडे बने हीरो

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। आईपीएल में बीते दिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद भले ही सुपर ओवर में जाकर मुकाबला हार गई हो पर मनीष पांडे के फिर भी तारीफ की जा रही है। दरअसल मनीष पांडे ने मुकाबले में 71 रनों की नाबाद पारी खेली और मैच टाई कराया, हालांकि सुपर ओवर में वह जीत नहीं दिल सके, पर उन्होंने हैदराबाद को सीधी हार नहीं झेलने दी । मुकाबले में पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने डी कॉक की 69 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 162 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम ने 6 विकेट खोकर20 ओवर में 162रन बनाए। मुकाबले में मनीष पांडे ने 47 गेंदों में 71 रनों की पारी खेलकर टाई कराया। आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी।पहली दो गेंदों पर मनीष पांडे और मोहम्मद नबी ने एक-एक रन जुटाए, इसके बाद नबी ने छक्का लगाकर मुकाबले में टीम की वापसी कराई । फिर आखिरी दो गेंद पर 9 रन की दरकार थी और स्ट्राइक पर मनीष पांडे थे। उन्होंने पांचवीं गेंद पर जोरदार प्रहार किया पर दो रन ही उनके खाते में सके। इसके बाद आखिरी गेंद छक्का लगाकर बराबरी कराई । मनीष पांडे की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। मनीष पांडे को विश्व कप टीम में शामिल करने की बात तक की जा रही है।गौरतलब है कि विश्व कप के लिए जो 15 सदस्यीय टीम रखी गई है उसमें मनीष पांडे का नाम नहीं है । विश्व कप आगाज 30मई से इंग्लैंड में होगा। जहां भारत एक लोकप्रिय टीम है।

हैदराबाद भले ही सुपर ओवर में जाकर मुकाबला हार गई हो पर मनीष पांडे की फिर भी तारीफ की जा रही है। पांडे ने 71 रनों की नाबाद पारी खेली और मैच टाई कराया, हालांकि सुपर ओवर में वह जीत नहीं दिल सके, पर उन्होंने हैदराबाद को सीधी हार नहीं झेलने दी । मुकाबले में पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 162 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम ने 6 विकेट पर 162रन बनाए। IPL 2019: सुपर ओवर में हार के बावजूद मनीष पांडे बने हीरो