ING vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले कड़े अभ्यास में जुटे Virat Kohli, इंग्लैंड खिलाफ करेंगे धमाकेदार प्रदर्शन
जयपुर स्पोर्टस डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली कड़ा अभ्यास कर रहे हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं। बता दें कि अनिफट होने की वजह से विराट कोहली काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ हुए अभ्यास मैच के तहत खेलते हुए नजर नहीं आए थे रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए थे।
विराट कोहली अब पूरी तरह से फिट और अपने आपको अभ्यास में झौंक रहे हैं। विराट कोहली ट्रेनिंग पर लौट आए हैं और उन्होंने अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मंयक अग्रवाल के साथ बल्लेबाजी सीजन में हिस्सा लिया। बीसीसीआई ने अभ्यास के फोटो पोस्ट किए हैं और लिखा है कि टीम इंडिया वापस लौट आई है और डरहम क्रिकेट क्लब के सेंटर विकेट पर ट्रेनिंग कर रही है।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। विराट कोहली ने लंबे वक्त से कोई शतक नहीं लगाया है । साल 2019 में विराट कोहली के बल्ले से कोई शतक निकला था। पिछले महीने हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच केतहत विराट कोहली शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए खिताबी मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली थी और विराट कोहली के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली थी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तहत विराट कोहली शानदार फॉर्म दिखाते हैं तो इससे टीम इंडिया को फायदा ही होगा। बता दें कि भारत और इंग्लैंड केबीच चार अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।