×

 INDW vs BANW: हरमनप्रीत कौर ने बनाया रिकॉर्ड, इस मामले में विराट-रोहित को छोड़ा पीछे 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय महिला टीम ने पहले टी 20 मैच में बीते दिन बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत में योगदान दिया। हरमनप्रीत ने 35 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए।

ENG vs AUS: तीसरे एशेज टेस्ट में जीत के साथ Ben Stokes ने रचा इतिहास, धोनी को पछाड़ दिया
 

इस पारी के दौरान ही हरमनप्रीत कौर ने रिकॉर्ड बनाया और विराट-रोहित को पीछे छोड़ दिया।मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है ।इस मुकाबले से पहले हरमनप्रीत कौर बतौर कप्तान टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बन चुकी थीं और रोहित शर्मा के साथ सयुंक्त रूप से टॉप पर मौजूद थीं।

IND vs AFG सीरीज को लेकर मिला बड़ा अपडेट, जानिए कब खेले जा सकते हैं मैच
 

लेकिन अब हरमनप्रीत ने रोहित शर्मा को बतौर कप्तान टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में प्लेयर ऑफ मैच अवॉर्ड जीतने में मामले में पछाड़ दिया है। हरमनप्रीत ने छठी बार खिताब अपने नाम किया।इस मामले में विराट कोहली तीन अवॉर्ड के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं,

ICC ODI World Cup 2023 को लेकर Sourav Ganguly की बड़ी भविष्यवाणी, ये चार टीमें पहुंचेंगी सेमीफाइनल में  

वहीं मिताली राज दो खिताब के साथ टॉप पर मौजूद हैं।भारतीय महिला और बांग्लादेश महिलाओं के बीच खेले गए मैच की बात करें तो रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। बांग्लादेश ने मुकाबले में 20 ओवर में 4 विकेट पर 114 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने 16.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 7 विकेट से मैच अपने नाम किया।भारतीय टीम ने पहले ही मैच में जीत के साथ 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है ।टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है, जहां वह अहम सीरीज खेल रही है।