×

बांग्लादेश के खिलाफ ये कारनामा करते ही इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से खेला जाना है।टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। पहले ही टेस्ट में रोहित शर्मा पर भी नजरें होंगी क्योंकि वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

  दरअसल हिटमैन बल्लेबाज़ रोहित शर्मा अपने 400 छक्कों के आंकड़ों से सिर्फ दो कदम दूर हैं। अगर रोहित इस मुकाबले में दो छक्के और जड़ देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। बता दें कि रोहित शर्मा ने अब तक वनडे मे 232, टेस्ट में 51 और टी 20 में 115 छ्क्के लगाए हैं। बता देंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक दो ही खिलाड़ी 400 छक्के लगाने का कारनाम कर पाए हैं । इसमें विंडीज के क्रिस गेल 534 छक्के और शाहिद अफरीदी 476 छक्के। गौरतलब है कि वैसे तो रोहित शर्मा इस वक्त जबरदस्त फॉर्म हैं । हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित पहली बार बतौर ओपनर उतरे और सफल साबित हुए। रोहित शर्मा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे । इसके साथ ही रोहित शर्मा ने सीरीज में पहला टेस्ट दोहरा शतक भी लगाया । यही नहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा को  मैन ऑफ द सीरीज  अवॉर्ड से भी नवाजा गया। अब   क्या बांग्लादेश के खिलाफ भी रोहित वही प्रदर्शन दोहरा पाएंगे यह देखना हर किसी  के लिए दिलचस्प होगा।रोहित  का बल्ला चलना टीम इंडिया के लिए भी जरूरी है।

रोहित शर्मा अपने 400 छक्कों के आंकड़ों से सिर्फ दो कदम दूर हैं। अगर रोहित बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट मुकाबले में दो छक्के और जड़ देते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। बता दें कि रोहित शर्मा ने अब तक वनडे मे 232, टेस्ट में 51 और टी 20 में 115 छ्क्के लगाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ ये कारनामा करते ही इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा