×

INDVSAUS: शिखर धवन के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच में शिखर धवन की किस्मत ने धोका दिया जाने  का काम किया। दरअसल राजकोट में जारी मैच में शिखर धवन ने अच्छी बल्लेबाज़ी की , लेकिन वह नर्वसनाइंटीज का शिकार हो गए और 96 रनों पर आउट हो गए ।

शिखर धवन का शतक से चूकना दुर्भाग्यपूर्ण रहा है । बता दें कि शिखर धवन काफी वक्त से अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे और अगर वह शतक लगाते तो आलोचकों को करार जवाब होता । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में नर्वसनाइंटीज का शिकार होने के साथ ही शिखर धवन के नाम अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ा है। हे थे और मौजूदा समय में उनके लिए   कुछ समय बढ़िया नहीं रहा है   जहां अपनी चोट के चलते  अदर बाहर होते रहे हैं। शिखर धवन वनडे क्रिकेट में इस दशक में भारत की ओर से इस तरह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ बने । इससे पहले यानि पिछले दो दशक में भारत की ओर से नर्वसनाइंटजी का वनडे में शिकार होने वाले बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली थे। बता दें कि वैसे शिखर धवन का बल्ले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा ही चलता है। गौर किया जाए तो अब तक उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ 26 वनडे मुकाबलों खेले हैं जिनमें 26.80 की औसत से 1145 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर ने अब तक कुल 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं । इस टीम के खिलाफ पिछली पांच पारियों की बात की जाए तो धवन ने 143,12,117,74,96 ने बनाए हैं।बता दें कि  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले शिखर धवन  लंबे वक्त से चोटिल चल र

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शिखर धवन नर्वसनाइंटीज का शिकार हो गए और अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। शिखर धवन 96 रन बनाकर आउट हुए और उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ा है। धवन वनडे क्रिकेट में इस दशक में भारत की ओर से इस तरह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ बने । भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे के तहत राजकोट में भिड़े हैं। INDVSAUS: शिखर धवन के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड