फिर से होगा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक मैच
भारत पाक के मैच का इंतजार पूरी दुनिया करती है, पर इन दोनों देशों के प्रशंसक बेसब्री की बात क्या की जाए। दोनों देशों की बीच होने वाले मैच को लेकर इसलिए ज्यादा दीवानगी रखी जाती है कि ये इन दोनों के बीच सिर्फ बड़े टूर्नामेंट में ही मुकाबला देखने को मिलता है । दोनों देशों की टीम के बीच कई सालों से कोई क्रिकेट सीरिज नहीं हो पाई जिसका बड़ा कारण रहा है, दोनों की देशों की बीच मौजूद तनाव।
भारत के लोग हों या पाकिस्तान के सभी भारत पाक की टीम के मैच का इंतजार करते हैं, इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी ंमें भी इन दोनों के मैच का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था पर 4 जून का दिन कब निकल गया पता भी नहीं चला । भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच में पाकिस्तान को भले ही हरा दिया हो, पर पाक टीम फिर से एक मौके का इंतजार कर रही जिसमें भारत को वो हरा सके।
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ही पाकिस्तान को यह मौका मिल सकता है। भारत और पाक के बीच फिर से कोई मुकाबला भी हो सकता है। दरअसल ये दोनों टीम एक ही ग्रुप में मौजूद है। बता दें की ये ग्रप बी में मौजूद हैं इसमें – भारत, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका ,पाकिस्तान शामिल हैं । और इसी आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत पाक के बीच सेमी फाइनल तक का समय है जब दोनों के बीच कोई मैच हो सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में अगर पाक आगे मैच जीते हुए टूर्नामेंट में आगे बढ़ता है और दूसरी ओर भारत भी ऐसा ही करता है तो दोनों की बीच मैच होने की संभावना बन सकती है । और एक बार फिर से भारत पाक के दर्शकों को मैच देखे जाने का मौका मिल सकता है । पर अगर दोनों ही टीमों में से कोई भी टीम इस टूर्नामेंट से बहार हो जाती है तो क्रिकेट प्रशंसकों के अरमानों पर पानी फिर जाएगा ।
ये ख़बरें भी पढ़े–
युवराज ने भारत-पाक मैच के बाद लोगों के दिलों को छू जाने वाली बात कही