IND vs PAK : भारत को लगे दो बड़े झटके, रोहित और विराट आउट हुए
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकस्तिान के बीच आज फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है जो बड़ा कांटे और रोमांचक होता दिख रहा है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया , पाकिस्तान की तरफ से ओपनर बल्लेबाज के रुप में अजहर अली और फखर जमान उतरे थे और भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर डाला था। पाक का पहला विकेट अजहर अली के रुप में गिरा, इन्होंने 71 बॉल मे 59 रन की पारी खेली, इन्हें जसप्रीत बुमराह ने रनआउट किया था।
पाक दूसरा विकेट फखर जमान के रुप में गिरा इन्होंने 114 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल थे । फखर पांड्या की गेंद पर जडेजा का कैच करवा बैठे थे । पाक तीसरा विकेट शोएब मलिक के रुप में गिरा। पाक का चौथा विकेट बाबर आजम के रुप में गिरा,इन्होंने 4 चौके के साथ 46 रन की पारी खेली , इनका विकेट केदार जाधव ने लिया, जो युवराज को कैच करवा बैठे थे। पाक ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए हैं।
लक्ष्य का पीछ करने उतरी भारत का पहला विकेट पहली ओवर में रोहित शर्मा के रुप में गिरा है, और दूसरा विकेट विराट कोहली के रुप में गिरा । रोहित शर्मा को शून्य आउट कर दिया, पाक के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली का भी किया आउट । विराट ने 9 बॉल में पांच रन बनाए। ख़बर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 4 ओवर 2 विकेट खोकर 7 रन है।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
IND vs PAK Final: पाकिस्तान ने जीत के लिए भारत को दिया 339 रन का टारगेट