×

Birthday Special वो भारतीय क्रिकेटर जो 66 साल की उम्र में दूसरी बार बना दुल्हा, 28 साल छोटी लड़की से रचाई शादी, देखें PHOTOS
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल आज अपना 1 अगस्त को जन्मदिन मना रहे हैं ।वह खेल के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं । अरुण लाल ने 66 साल की उम्र में दूसरी शादी करके सबको चौंका दिया था। उन्होंने पिछले वर्ष 28 साल छोटी लड़की बुलबुल साहा को जीवनसंगिनी बनाने का काम किया। अरुण लाल ने कोलकाता में मई 2022 में शादी की थी।

सोशल मीडिया पर उनकी काफी तस्वीर वायरल हुई थीं।वायरल तस्वीर में अरुण लाल अपनी दूसरी पत्नी बुलबुल साहा को किस करते हुए भी नजर आए थे।बताया जाता है कि अरुण लाल ने बुलबुल साहा से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी रीना से मंजूरी भी ली थी।

रिपोर्ट के मुताबिक रीना और अरुण का तलाक काफी पहले हो चुका था, लेकिन रीना बीमार थीं और अरुण ने ही उनकी देखबाल की थी।बुलबुल से शादी के बाद दोनों ने मिलकर देखभाल करने का फैसला लिया था। बुलबुल साहा कोलकाता के स्कूल में पढ़ाती हैं। बुलबुल साहा ने एक दिए इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था।बुलबुल साहा ने कहा था कि यह पहली नजर का प्यार नहीं था।

हम कॉमन फ्रेंड्स के जरिए एक पार्टी में मिले थे ।यहीं से हमारे बीच बातचीत शुरु हुई। फिर दोस्ती हुई और दोस्ती जल्दी प्यार में बदल गई। अरुण लाल के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होने  भारत के लिए 16 टेस्ट मैचों में 729 रन बनाए। वहीं 13 वनडे में 122 रन बनाए । घरेलू  क्रिकेट में भी जलवा दिखाया। अरुण लाल ने 156 प्रथम श्रेणी  मैचों में 46.94 की औसत से 10421 रन बनाए ।