×

प्लेन में चढ़ते ही भारतीय क्रिकेटर की अचानक तबियत बिगड़ी, गंभीर हालत में आईसीयू में करना पड़ा भर्ती 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ख़बर सामने आई है कि रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की कमान संभाल रहे मयंक अग्रवाल अचानक तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए।हालत ज्यादा खराब होने के चलते मयंक को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। दरअसल मयंक अग्रवाल की फ्लाइट में अचानक तबियत बिगड़ी और उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जो कर्नाटक टीम के लिए अच्छी ख़बर नहीं मानी जा रही है। सामने आया है कि मयंक अग्रवाल जब सूरत से अगरतला जा रहे थे तब उन्हें फ्लाइट में मुंह और गले में जलन हुई।इसके बाद उन्हें तुरंत अगरतला के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

U-19 World Cup में सरफराज के भाई ने मचाया कोहराम, शतक ठोककर कीवी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां 
 

वैसे मयंक अग्रवाल रणजी ट्रॉफी में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज हैं, लेकिन वह काफी वक्त से बाहर चल रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने मार्च 2022 में आखिरी टेस्ट खेला था।वैसे मयंक अग्रवाल रणजी ट्रॉफी में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में 109 रनों की पारी खेली थी।

IPL 2024 से पहले RCB के कप्तान ने मचाया तहलका, खेली विस्फोटक तूफानी पारी 
 

बता दें कि मयंक अग्रवाल भारत के एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज हैं, लेकिन वह काफी वक्त से बाहर चल रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने मार्च 2022 में आखिरी टेस्ट खेला था। 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेल चुके हैं ।

IND vs ENG चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हुए Ravindra Jadeja पहुंचे बेंगलुरु, सामने आया बड़ा अपडेट
 

टेस्ट की 36 पारियों में उन्होंने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं।वहीं इस दौरान 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका हाईस्कोर 243 रनों का रहा है। वनडे की 5 पारियों में उन्होंने 86 रन स्कोर किए हैं।इस दौरान मयंक एक भी अर्धशतक  नहीं लगा सके। मयंक अग्रवाल पिछले कुछ वक्त से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक सफल नहीं हो सके हैं।