×

दूसरा वनडे मैच शुरू, भारत बेटिंग करने उतरा

 

जयपुर ( स्पोर्टस डेस्क ) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच राजकोट में खेला जा रहा है। अगर भारतीय टीम सीरिज के दूसरे मैच में राजकोट मैदान में  हार जाती है तो सीरीज को गंवा बैठगें, इसलिए भारतीय टीम के पास यह  चुनौती है कि वह इस सीरिज को जीतकर अपने नाम करें।

आपको बता दें कि   कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतर रहा है।  मुंबई में खेले गए पहले वनडे में मिली 10 विकेट से हार के बाद भारतीय टीम के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं।

बता दें कि  विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरे वनडे में चुनौतीपूर्ण वापसी की कोशिश में होगी।  सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारतीय टीम इस चुनौती को कैसे पार करती है यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।  ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद मजबूत है और इसके खिलाफ वापसी करना कठिन चुनौती होगा।

बता दें कि  भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहला मैच हार चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां भारत के खिलाफ 10 अक्टूबर 2013 को एक टी-20 मैच खेला, जिसमें उसे शिकस्त मिली. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर पहला मैच सात अक्टूबर 1986 को खेला, जिसमें उसने सात विकेट से जीत दर्ज की।

भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को लिया गया है – भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

वहीं ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा।

भारत ने 11 जनवरी 2013 को एससीए स्टेडियम पर इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे खेला था जिसमें उसे नौ रन से पराजय झेलनी पड़ी थी. उसके बाद 18 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी मैदान पर टीम इंडिया 18 रनों से हारी।

कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतर रहा है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच राजकोट में खेला जा रहा है। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरे वनडे में चुनौतीपूर्ण वापसी की कोशिश में होगी। दूसरा वनडे मैच शुरू, भारत बेटिंग करने उतरा