जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उमेश यादव ने अभ्यास मैच में टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन को खत्म कर दिया है । दरअसल इशांत शर्मा के अनफिट होने के चलते यह सवाल उठ रहा था कि आखिर कौन जसप्रीत बमुराह और मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद की जिम्मेदारी निभाएगा।
SA vs ENG की वनडे सीरीज पर मंडराया रद्द होने का खतरा, Coronavirus बना बड़ी वजह
पर अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उमेश यादव के शानदार प्रदर्शन के बाद वह तेज गेंदबाजों की तिकड़ी का हिस्सा हो सकते हैं। बता दें कि उमेश यादव ने अभ्यास मैच में तीन विकेट लिए। सिडनी में खेले गए अभ्यास मैच के दूसरे दिन भारत ए के 247 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने 8 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। उमेश यादव की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया ए के दोनों ओपनर सस्ते में ढेर हो गए।
AUS vs IND: Hardik Pandya की आक्रामक बल्लेबाजी देख जानिए किसे याद आया धोनी का खौफ
उमेश यादव ने अपनी गेंदबाजी से सबसे पहले विल पुकोवस्की को आउट किया। वहीं इसके बाद उनके निशाने पर आए टीम के दूसरे ओपनर जो बर्न्स, उमेश यादव ने इसके बाद टिम पेन का विकेट लिया। वहीं उमेश यादव ने बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 18 ओवर की गेंदबाजी में 44 रन देकर 3 विकेट लिए।
AUS vs IND: इस वजह से टेस्ट सीरीज से पहले कमजोर हुई ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया को मिलेगा फायदा
गौर किया जाए तो टेस्ट क्रिकेट के तहत उमेश यादव का शानदार प्रदर्शन रहा है। इस साल ही उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर एक टेस्ट मैच में 2 विकेट लिए थे। वहीं इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए थे। उमेश यादव के पास ऑस्ट्रेलियाई पिचों का अनुभव है और इसलिए वह चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।